चीन और मेडागास्कर के नेताओं ने एक दूसरे को बधाई तार भेजा

2022-11-06 16:39:59


चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री निरिना राजोइलिना ने 6 नवम्बर को एक दूसरे को बधाई तार भेजकर दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने तार में कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बीते 50 वर्षों में द्विपक्षीय संबंध हमेशा ही स्वस्थ और स्थिर रूप से आगे विकसित होते रहे हैं। इधर के वर्षों में दोनों देशों ने तमाम सहयोग साझेदारी संबंधों की स्थापना की। राजनीतिक आपसी विश्वास दिन ब दिन मजबूत होता रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में आदान प्रदान और सहयोग में प्रचुर उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 

शी ने आगे कहा कि वे चीन-मेडागास्कर संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देते हैं और राष्ट्रपति राजोइलिना के साथ उभय प्रयास कर द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोगी स्तर को निरंतर उन्नत करेंगे, ताकि दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों को लाभ दे सके।

वहीं, बधाई तार में राष्ट्रपति राजोइलिना ने कहा कि चीन और मेडागास्कर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बीते आधे दशक में द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग का गहरा विकास हुआ है और प्रचुर उपलब्धियां हासिल भी हुई हैं। मेडागास्कर चीन के साथ प्रयास कर और घनिष्ठ मेडागास्कर-चीन साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करने को तैयार है।

रेडियो प्रोग्राम