आने वाली पीढ़ियों के लिए सुन्दर आर्द्रभूमि कैसे बनाए?

2022-11-06 18:56:30

आर्द्रभूमि की रक्षा के वैश्विक एक्शन को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग को मजबूत करना चाहिए। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 नवम्बर को वीडियो लिंक के माध्यम से चीन के वुहान में आयोजित आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन के संस्थापक पक्षों के 14वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। आर्द्रभूमि की रक्षा करने के लिए शी ने तीन सुझाव पेश किये और भविष्य में चीन द्वारा उठाये जाने वाले वास्तविक कदमों की घोषणा भी की।

आर्द्रभूमि, वन और समुद्र दुनिया की तीन पारिस्थितिकी प्रणाली मानी जाती हैं। हाल में दुनिया की आर्द्रभूमि के सामने आयी चुनौती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन के सचिवालय द्वारा जारी रिपोर्ट से अनुमान लगाया गया है कि पिछली शताब्दी के 70 के दशक से विश्व में आर्द्रभूमि के क्षेत्रफल में 35 प्रतिशत की कटौती आयी है। प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि प्रभावों से मौजूदा आर्द्रभूमि की गुणवत्ता भी निरंतर कम होती जा रही है।

इस पृष्ठभूमि पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आर्द्रभूमि की रक्षा पर वैश्विक सहमति को प्राप्त करने, आर्द्रभूमि संरक्षण की वैश्विक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और आर्द्रभूमि से लोगों को लाभ देने तीन सुझाव पेश किये और वैश्विक आर्द्रभूमि संरक्षण के लिए दिशा बतायी। आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन के महासचिव मुसोनदा मुमबा ने कहा कि आर्द्रभूमि संरक्षण जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने और जैव विविधता के संरक्षण के लिए लाभदायक है।

इस साल चीन द्वारा आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन में भाग लेने की 30वीं वर्षगांठ है। हालिया दुनिया के 43 अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहरों में से 13 शहर चीन में हैं, जिसकी संख्या विश्व के पहले स्थान पर रही।

आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 से अब तक चीन में 8 लाख हेक्टर की आर्द्रभूमि की बहाली की। अब चीन में 64 अंतर्राष्ट्रीय अहम आर्द्रभूमि उपलब्ध हैं। आर्द्रभूमि की रक्षा के लिए चीन ने प्रणाली की स्थापना की और आर्द्रभूमि संरक्षण कानून भी जारी किया। 

सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में बताया गया कि चीन चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण से चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प को आगे बढ़ाएगा, जिसमें मानव जाति और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण की पाँच बुनियादी विशेषताओं में से एक है। लोगों की आंखों की तरह प्रकृति और पारिस्थितिकी वातावरण का संरक्षण करें। सीपीसी की 20वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में यह अपील की गयी।

इस साल के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह पर 40 चीनी लड़कों ने चीनी भाषा, अंग्रेजी भाषा, स्पैनिश भाषा और फ्रेंच भाषा से दुनिया को आर्द्रभूमि का संरक्षण करने की पहल पेश की। आने वाली पीढ़ियों के लिए सुन्दर आर्द्रभूमि कैसे बनाए? चीन के सुझाव और चीनी एक्शन जवाब दे रहे हैं।

रेडियो प्रोग्राम