“वरिष्ठ संवाददाता आकर्षक कहानी बताते हैं” विशेष कार्यक्रम चीनी संवाददाता दिवस पर प्रसारित होंगे

2022-11-06 18:57:15

हाल ही में “वरिष्ठ संवाददाता आकर्षक कहानी बताते हैं” नामक वर्ष 2022 चीनी संवाददाता दिवस के विशेष कार्यक्रम की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ संवाददाता काम करने के दौरान अपनी कहानियां, इन्टरव्यू की प्रक्रिया और मन में पैदा भावना को बताते हैं। इन कहानियों में गरीबी उन्मूलन, पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक, ग्रामीण शिक्षा, समुद्री पारिस्थितिकी और सीमा की रक्षा आदि विषय शामिल हुए हैं। ये सभी कहानियां बहुत प्रभावित हैं और 8 नवंबर को यानी चीनी संवाददाता दिवस के मौके पर चाइना मीडिया ग्रूप के सीसीटीवी पर यह विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

वास्तव में यह गतिविधि निरंतर नौ वर्षों तक चल रही है। इस गतिविधि को आयोजित करने का लक्ष्य संवाददाताओं में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचारों को सीखने, प्रसार-प्रचार करने और लागू करने को मजबूत करना है, ताकि वे अपनी इच्छा से व्यावसायिकता को बढ़ावा दे सकें और पेशेवर नैतिकता का पालन कर सकें।

लंबे समय में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रेस कार्य पर बड़ा ध्यान देते हैं, और संवाददाताओं पर बड़ा ख्याल रखते हैं। उन्होंने कई मौकों पर महत्वपूर्ण भाषण देकर प्रेस कर्मचारियों से स्पष्ट आग्रह किया है। उनके अनुसार नये युग में संवाददाताओं के कर्तव्य में सही और गलत का स्पष्ट निर्णय करना, भ्रांतियों को स्पष्ट करना, जनता को प्रोत्साहन देना, शक्ति को इकट्ठा करना, देश-विदेश जोड़कर दुनिया से संपर्क रखना आदि शामिल हुए हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2000 में चीनी राज्य परिषद ने हर वर्ष 8 नवंबर को संवाददाता दिवस के रूप में मनाने को निश्चित किया है। यह दिवस नर्स दिवस, शिक्षक दिवस, डॉक्टर दिवस, चीनी जन पुलिस दिवस, चीनी किसान फसल दिवस के साथ चीन में 6 व्यावसायिक दिवस बन गया है।

चंद्रिमा

 

रेडियो प्रोग्राम