"14वीं पंचवर्षीय योजना की पारिस्थितिकी पर्यावरण के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार की विशेष योजना" जारी

2022-11-05 18:30:56

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 नवंबर को कहा कि "14वीं पंचवर्षीय योजना की पारिस्थितिकी पर्यावरण के क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार की विशेष योजना" औपचारिक तौर पर सार्वजनिक की गयी, यह सुन्दर चीन के निर्माण के लिए चीन द्वारा उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।

प्रवक्ता के अनुसार, इस योजना ने स्पष्ट रूप से पारिस्थितिक पर्यावरण निगरानी और जलवायु परिवर्तन के मुकाबले आदि 10 क्षेत्रों में 50 प्रमुख तकनीकी मिशन पेश किए, इसका उद्देश्य चीनी आर्थिक सामाजिक विकास के व्यापार हरित परिवर्तन को बढ़ावा देना है।    

चाओ लीच्येन ने कहा कि इस रविवार को "संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन ढांचागत संधि" के हस्ताक्षरकर्ताओं का 27वां सम्मेलन मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित होगा। चीन सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करेगा, सम्मेलन में व्यापक, सक्रिय और संतुलित परिणाम हासिल करने को बढ़ावा देगा।

(श्याओ थांग)  

 

रेडियो प्रोग्राम