2022 एपेक उद्योग व वाणिज्य नेताओं का चीनी फ़ोरम पेइचिंग में आयोजित

2022-11-04 14:53:44

वर्ष 2022 एपेक उद्योग व वाणिज्य नेताओं का चीनी फ़ोरम 3 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित किया गया। इस बार फ़ोरम की थीम है हरित अर्थव्यवस्था की ओर चलें। उपस्थितों ने वैश्विक आर्थिक विकास में सहायता देने और एक साथ सुन्दर एशिया प्रशांत का निर्माण करने पर विचार-विमर्श किया, ताकि सहयोग व समान जीत पाने की कोशिश की जा सके।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के सहायक मंत्री ली फ़ेई ने फ़ोरम के उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय कहा कि हाल के कई वर्षों में एपेक ने विभिन्न देशों में हरित व कम कार्बन वाले विकास को बढ़ावा देने में सकारात्मक योगदान दिया है।

ली फ़ेई ने कहा कि चीन ने सक्रिय रूप से एपेक के संबंधित अनुसंधान व सहयोग में भाग लिया, और एपेक हरित आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क के निर्माण को बढ़ावा दिया। साथ ही चीन ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में व्यापार और निवेश के लिए बाधाओं को दूर करने और क्षेत्रीय व्यापार और निवेश के गहन विकास को बढ़ावा देने के लिए थ्येनचिन शहर में पहले प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की।

उन के अलावा चीन नये ऊर्जा वाहनों समेत हरित उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने का प्रोत्साहन करता है, वैश्विक ऑटो बाजार के कम कार्बन संक्रमण को बढ़ावा देता है, ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा हरित विकल्प मिल सकें।

वर्तमान में एपेक "बायो-सर्कुलर-ग्रीन" आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। और इस के आधार पर अनवरत आर्थिक पुनरुत्थान, दीर्घकालीन आर्थिक विकास, और पर्यावरण संरक्षण आदि लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम