चीन और तंजानिया के नेताओं के बीच वार्ता

2022-11-04 10:52:50

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 नवम्बर के तीसरे पहर राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में यात्रा पर आई तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन से वार्ता की। दोनों नेताओं ने घोषणा की कि वे चीन-तंजानिया संबंधों को व्यापक सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों तक उन्नत करेंगे।

वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि नयी परिस्थिति में चीन-तंजानिया संबंधों का विकास करना न सिर्फ दोनों देशों के साझे और दीर्घकालीन हितों से मेल खाता है, बल्कि नये युग में चीन-अफ्रीका साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना के लिए भी अति महत्वपूर्ण है। शी ने जोर दिया कि चीन हमेशा तंजानिया का विश्वसनीय मित्र है। चीन तंजानिया द्वारा प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने का समर्थन करता है, तंजानिया द्वारा अपने देश की परिस्थिति के अनुकूल में विकास रास्ते का समर्थन करता है और केंद्रीय मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करेगा। चीन तंजानिया के विशेष उत्पादों के आयात का विस्तार करेगा, चीनी उद्यमों के तंजानिया में निवेश करने का समर्थन करेगा और तंजानिया के आर्थिक और सामाजिक विकास को हरसंभव मदद देगा।

शी चिनफिंग ने बताया कि तंजानिया-जाम्बिया रेलवे चीन-तंजानिया और चीन-अफ्रीका मैत्री का प्रतीक है। चीन खुद के नये विकास से अफ्रीकी पक्ष को नये अवसरों को प्रदान करेगा और चीन-अफ्रीका सहयोग की नयी प्रेरणा ऊर्जा को बढ़ावा देगा। चीन अफ्रीकी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांत जैसे अंतर्राष्ट्रीय बुनियादी मापदंडों के आधार पर वैश्विक विकास पहल का सक्रिय कार्यान्वयन करेगा, वैश्विक प्रशासन में विकासमान देशों के प्रतिनिधित्व को उन्नत करेगा, ताकि मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाने में और बड़ा योगदान प्रदान कर सके।

वार्ता में तंजानिया की राष्ट्रपति हसन ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हुई है कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के संपन्न होने के तुरंत बाद चीन की यात्रा करना। इससे तंजानिया-चीन संबंधों के उच्च स्तर को पूरी तरह से जाहिर है। हसन ने कहा कि तंजानिया चीन को सब से अहम दोस्त मानता है और हमेशा के लिए चीन का विश्वसनीय साझेदारी बनना चाहता है। तंजानिया चीन के साथ तमाम सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों का निर्माण करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में यथार्थ सहयोग को मजबूत करेगा, ताकि तंजानिया-चीन संबंध एक नयी ऊँचाई तक उन्नत कर सके। तंजानिया थाईवान, शिनच्यांग और हांगकांग आदि चीन के केंद्रीय सवालों पर चीन का दृढ़ समर्थन करता है। चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम न सिर्फ संबंधित क्षेत्रों में अफ्रीकी देशों के विकास को आगे बढ़ाता है, साथ ही अफ्रीका के साथ अन्य देशों के सहयोग के लिए भी मिसाल की भूमिका अदा करता है। तंजानिया इस फोरम के विकास का समर्थन करता है। तंजानिया चीन के साथ मानव साझे भाग्य वाले समुदाय के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएगा।

दोनों नेताओं ने निम्न मुद्दों पर सहमति प्राप्त की। यानी दोनों देश उच्च स्तरीय आवाजाही और संवाद करने पर बनाए रखेंगे। द्विपक्षीय व्यापार के पैमाने का विस्तार करेंगे और बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण करेंगे। दोनों पक्ष सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में संपर्क और सहयोग को प्रगाढ़ करेंगे।

वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, विकास सहयोग, डिजटल अर्थतंत्र, हरित विकास, नीला अर्थतंत्र जैसे द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया। फिर चीन और तंजानिया के बीच चौतरफ़ा सामरिक सहयोग साझेदारी संबंधों की स्थापना का संयुक्त बयान भी जारी किया गया।

उस दिन, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग, एनपीसी की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष ली चानशू ने भी तंजानिया की राष्ट्रपति हसन से मुलाकातें कीं।

रेडियो प्रोग्राम