“दक्षिण चीन सागर से जुड़े विभिन्न पक्षों के कार्यवाही घोषणा-पत्र”ने शांति और स्थिरता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई

2022-11-04 19:02:05

इस वर्ष“दक्षिण चीन सागर से जुड़े विभिन्न पक्षों के कार्यवाही घोषणा-पत्र”पर हस्ताक्षर किए जाने की 20वीं वर्षगांठ है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने और इसके कार्यान्वयन ने चीन और आसियान देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास, संबंधित पक्षों के बीच बातचीत और सहयोग को बढ़ावा दिया, दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई, और चीन-आसियान संबंधों के विकास के लिए अनुकूल क्षेत्रीय माहौल भी बनाया।

गौरतलब है कि 4 नवंबर 2002 को, चीन और आसियान देशों के सरकारी प्रतिनिधियों ने कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में“दक्षिण चीन सागर से जुड़े विभिन्न पक्षों के कार्यवाही घोषणा-पत्र”पर हस्ताक्षर किए। यह दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चीन और आसियान देशों के बीच पहला राजनीतिक दस्तावेज है, जिसने दक्षिण चीन सागर मुद्दे से निपटने के लिए सभी पक्षों के लिए बुनियादी सिद्धांत और समान मानदंड स्थापित किए हैं।

प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन आसियान देशों के साथ मिलकर घोषणा-पत्र का व्यापक तौर पर और कारगर रूप से कार्यान्वयन करता रहेगा,“दक्षिण चीन सागर आचार संहिता”पर वार्ता में तेजी लाएगा, समुद्री वार्ता और सहयोग को लगातार गहराएगा, ताकि दक्षिण चीन सागर को शांति का सागर, मैत्री का सागर और सहयोग का सागर बनाया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम