शी चिनफिंग ने शहबाज़ शरीफ़ से भेंट की

2022-11-03 16:01:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 नवंबर की सुबह पेइचिंग के जन वृहत भवन में औपचारिक यात्रा पर आए पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से भेंट की।

शी चिनफिंग ने सबसे पहले शरीफ़ का स्वागत किया, और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन पर उन द्वारा भेजे गये बधाई पत्र के लिए धन्यवाद भी दिया।

शी चिनफिंग ने चीन-पाक संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया। उनके अनुसार चीन व पाकिस्तान अच्छे दोस्त, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं। हाल के कई वर्षों में दोनों देश अस्थिर वैश्विक स्थिति में एक दूसरे को समर्थन देते हैं, हाथ में हाथ डालकर आगे बढ़ाते हैं, जिससे दोनों के बीच गहरी मित्रता जाहिर हुई है।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन हमेशा से रणनीतिक व दूर दृष्टि से चीन-पाक संबंधों को देखता है। चीन पाकिस्तान के साथ व्यापक रणनीतिक सहयोग के स्तर को उन्नत करना चाहता है, नये युग में और घनिष्ठ चीन-पाक साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को तेज करना चाहता है, और चीन-पाक हर मौसम में रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों में नयी ऊर्जा डालना चाहता है।

वही शी चिनफिंग ने शहबाज़ को सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों का परिचय भी दिया। उन्होंने कहा कि चीन खुलेपन की बुनियादी नीति पर कायम रहेगा, और लगातार चीन द्वारा प्राप्त नये विकास के माध्यम से पाकिस्तान समेत विश्व के विभिन्न देशों को नए मौके देगा।

उधर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 2 नवंबर के दोपहर के बाद जन वृहत भवन में शहबाज़ शरीफ़ के साथ वार्ता करते समय बल देकर कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ परंपरागत मित्रता का विकास करना, व्यापक सहयोग का विस्तार करना, और घनिष्ठ चीन-पाक साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को मजबूत करना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम