शी चिनफिंग द्वारा गुयेन फु ट्रोंग को दिया गया एक विशेष उपहार

2022-11-03 16:14:50

30 अक्तूबर को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के 78 वर्षीय महासचिव गुयेन फु ट्रोंग पेइचिंग पहुंचकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन की यात्रा करने वाले पहले विदेशी नेता बने। 31 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जन वृहत भवन में उनके साथ वार्ता की। इससे पहले शी चिनफिंग ने गुयेन फु ट्रोंग के लिये हार्दिक स्वागत रस्म भी आयोजित की।

पांच साल पहले नवंबर में सीपीसी की 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद जब शी चिनफिंग सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव बने, तो उन्होंने सब से पहले वियतनाम की यात्रा की। इस यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने गुयेन फु ट्रोंग को एक विशेष उपहार दिया, जो “जन दैनिक” के 19 अंक हैं।

गौरतलब है कि “जन दैनिक” सीपीसी की सर्वोच्च नेतृत्व संस्था यानी केंद्रीय कमेटी का आधिकारिक समाचार पत्र है। इस समाचार पत्र के 19 अंकों में तीन अंकों में वर्ष 2017 के जनवरी में गुयेन फु ट्रोंग की चीन यात्रा के बारे में कई रिपोर्टें शामिल हुई हैं। बाकी 16 अंकों में वर्ष 1955 में हो ची मिन्ह की चीन यात्रा के बारे में रिपोर्ट थी। यह जानकर गुयेन फु ट्रोंग को बहुत आश्चर्य हुआ। उन्होंने ध्यान से 60 वर्ष पहले के फोटो देखे और लेख पढ़े।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम