चीन और पाकिस्तान के बीच दोस्ती में मिली और प्रेरणा शक्ति

2022-11-03 19:06:04

"चीन और पाकिस्तान अच्छे दोस्त, अच्छे साथी और अच्छे भाई हैं," चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 नवंबर को चीन की यात्रा पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाकात के दौरान चीन और पाकिस्तान के बीच गहरी दोस्ती की प्रशंसा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर चौतरफा रणनीतिक सहयोग स्तर को उन्नत करना चाहता है, नए युग में ज्यादा घनिष्ठ चीन-पाकिस्तान साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण में गति लाना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच सभी मौसमों में रणनीतिक सहयोग साझेदारी में नई प्रेरणा शक्ति डाली जा सके। वहीं शहबाज़ ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच सभी मौसमों में रणनीतिक सहयोग साझेदारी को गहराना पाक विदेश नीति की आधारशिला ही नहीं, सभी सामुदायिक जगतों की आम सहमति भी है।  

गौरतलब है कि शहबाज़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन के बाद निमंत्रण पर चीन की यात्रा करने आए पहली खेप के विदेशी राजनेताओं में से एक हैं। मौजूदा भेंटवार्ता में राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन आपदा के बाद पाकिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए ज्यादा आपातकालीन सहायता प्रदान करेगा। शहबाज़ ने भाव-विभोर होकर कहा कि चीन जैसा कोई देश नहीं है जो पाकिस्तान जैसे विकासशील देशों की ईमानदारी से मदद करता है।   

सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने बल दिया कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाएगा, और "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को बढ़ावा देगा। वर्तमान में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण के लिए कुल 25 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है, जिससे पाकिस्तान में प्रत्यक्ष तौर पर डेढ़ लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। पाकिस्तान में दक्षिण एशियाई और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के प्रमुख महमूद उल हसन ख़ान के मुताबिक, बुनियादी संस्थापनों के निवेश से पाकिस्तान की जीडीपी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, इससे साल 2030 के पूर्व 11 लाख पाक नागरिकों को अति गरीबी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।  


2 नवंबर की रात को दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान को देखा जाए, चीन और पाकिस्तान ने "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण, व्यापारिक निवेश, मानविकी आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में आम सहमतियां प्राप्त कीं, और एक-दूसरे के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर पारस्परिक समर्थन करने की बात दोहरायी। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने कई समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए, जो ई-कॉमर्स, डिजिटल अर्थव्यवस्था, चीन में कृषि उत्पादों का निर्यात, वित्तीय सहयोग, सांस्कृतिक अवशेषों का संरक्षण, बुनियादी उपकरण आदि कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनसे चीन और पाकिस्तान के बीच वास्तविक सहयोग का दायरा और विस्तृत होगा, और द्विपक्षीय चौतरफा रणनीतिक सहयोग में नई प्रेरणा शक्ति मिलेगी।

वर्तमान में दुनिया का माहौल अनिश्चित है। चीन और पाकिस्तान हमेशा महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग करते हैं, और वास्तविक बहुपक्षवाद, अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय, तथा विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री शहबाज़ ने मुलाकात में कहा कि वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे। वहीं चीन ने पाकिस्तान को वैश्विक विकास पहल का प्राथमिक सहकारी साझेदार निश्चित किया। यह दक्षिण एशिया की समृद्धि और स्थिरता, विश्व की शांति और विकास में निश्चितता और सक्रिय ऊर्जा प्रदान करेगा, और साथ ही साथ चीन और पाकिस्तान के विकास के लिए मजबूत गारंटी भी प्रदान करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम