अरब देशों के साथ सहयोग का विस्तार करेगा चीन

2022-11-02 17:04:13

 अरब लीग के शासनाध्यक्षों की परिषद का 31वां सम्मेलन हाल में अल्जीरिया में आयोजित हुआ। 1 नवम्बर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अरब लीग के शासनाध्यक्षों की परिषद के वर्तमान अध्यक्ष अल्जीरिया के राष्ट्रपति को बधाई पत्र भेजा।

पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि अरब लीग अरब देशों की एकता और आत्म-विकास को आगे बढ़ाता है, मध्य पूर्व क्षेत्र की शांति और स्थिरता को आगे विकसित करता है और बहुपक्षवाद और विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करने के लिए अथक प्रयास करता है। अल्जीरिया लम्बे अरसे से अरब देशों की एकता को मजबूत करता है, विकासशील देशों के कानूनी हितों की सक्रिय रक्षा करता है और चीन-अरब देशों के सामूहिक सहयोग पर महत्व देता है।

शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीन और अल्जीरिया समेत अरब देशों के बीच मैत्री बहुत पुरानी है। इधर के वर्षों में दोनों का राजनीतिक आपसी विश्वास दिन ब दिन मजबूत होता रहा है। महामारी के सामने चीन और अरब देशों ने एक दूसरे को मदद दी और कठिनाइयों को दूर करने का उभय प्रयास किया। चीन अरब देशों के साथ आपसी समर्थन पर कायम रहकर सहयोग का विस्तार करेगा और नये युग के उन्मुख चीन-अरब देशों के बीच साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करेगा, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के सुन्दर भविष्य का निर्माण हो और विश्व शांति और विकास के लिए योगदान दिया जा सके।

रेडियो प्रोग्राम