चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच हुई फोन बातचीत

2022-10-31 19:15:04

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 अक्तूबर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ फोन पर बात की, दोनों ने वर्तमान और भविष्य में चीन-अमेरिका संबंधों को लेकर विचार-विमर्श किया।

ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस और कांग्रेस रिपोर्ट पर बड़ा ध्यान देता है। वांग यी ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस एकजुटता, लोकतंत्रता और प्रगतिशीलता वाली महासभा है। कांग्रेस द्वारा बाहरी दुनिया को पहुंचाया गया महत्वपूर्ण संदेश यह है कि चीन विश्व शांति बनाए रखने और समान विकास को बढ़ावा देने की विदेश नीति के उद्देश्य पर कायम रहेगा, खुलेपन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति को आगे बढ़ाना जारी रखेगा, चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ मानव जाति की समग्र प्रगति को बढ़ावा देगा, और चीन के नए विकास से दुनिया को नए अवसर प्रदान करेगा। यह चीन द्वारा उथल-पुथल वाली अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति को प्रदान की जाने वाली सबसे बड़ी स्थिरता है।

वांग यी ने कहा कि यदि अमेरिका वास्तव में चीन को समझना चाहता है, तो उसे सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए। चीन की घरेलू और विदेशी नीतियां खुली और पारदर्शी हैं और चीन के रणनीतिक इरादे स्पष्ट हैं। चीन-अमेरिका संबंधों को फिर से स्थिर विकास की पटरी पर लाना न केवल दोनों देशों के समान हितों से मेल खाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम अपेक्षा भी है। अमेरिका को चीन को नियंत्रित करने और दबाने के अपने प्रयासों को रोकना चाहिए, और द्विपक्षीय संबंधों में नई बाधाएं पैदा नहीं करनी चाहिए।

ब्लिंकेन ने कहा कि दुनिया अमेरिका-चीन सहयोग के लिए तत्पर है। अमेरिका अगले चरण में अमेरिका-चीन संबंधों को लेकर चीन के साथ संपर्क बनाए रखना, सहयोग करना और द्विपक्षीय संबंधों के आधार पर चर्चा करना चाहता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम