चीन पाक प्रधानमंत्री की चीन यात्रा का स्वागत करता है- प्रवक्ता

2022-10-31 20:29:20

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ 1 नवंबर से चीन की यात्रा करेंगे, चीन उनका स्वागत करता है और पाकिस्तान के साथ मिलकर उच्च स्तरीय रणनीतिक सहयोग को और आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि चीन-पाकिस्तान दोस्ती ज्यादा फलदायी हो सके और दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सके।

रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज़ शरीफ ने अपनी यात्रा शुरू करने की पूर्व संध्या पर चीनी मीडिया को दिए इंटरव्यू में चीन की विकास उपलब्धियों, चीन-पाकिस्तान संबंधों और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण का उच्च मूल्याकन किया और अपनी चीन यात्रा की प्रतीक्षा व्यक्त की।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के रुख का प्रशंसक है। यह दर्शाता है कि वे अपनी चीन यात्रा को बहुत महत्व देते हैं, और साथ ही इससे चीन-पाकिस्तान संबंधों का उच्च स्तर और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरी दोस्ती भी जाहिर होती है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम