एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का सम्मेलन 1 नवंबर को आयोजित होगा

2022-10-31 20:21:54

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 31 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का 21वां सम्मेलन 1 नवंबर को वीडियो के माध्यम से आयोजित होगा। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग इसकी अध्यक्षता करेंगे। एससीओ सदस्य देशों, पर्यवेक्षक देशों के शासनाध्यक्ष और प्रतिनिधि, एससीओ स्थायी संस्थानों के प्रमुख, उद्योग समितियों और बैंकिंग संघों के प्रमुख, तथा संयुक्त राष्ट्र एशिया-प्रशांत आर्थिक व सामाजिक आयोग जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे।

चाओ लीच्येन ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से एससीओ शांगहाई भावना का पालन करते हुए संगठन में देशों के बीच पड़ोसी जैसी मैत्री को लगातार बढ़ावा देता है, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को निरंतर गहराता है। इसके साथ ही एससीओ ने यूरेशियाई महाद्वीप की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और इस क्षेत्र के देशों के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वर्ष सितंबर में समरकंद में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन ने फलदायी परिणाम प्राप्त किया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने अन्य देशों के नेताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ सहयोग, महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और सिलसिलेवार अहम आम सहमतियां प्राप्त कीं, जिन्होंने एससीओ के भावी विकास के लिए रास्ता दिखाया। 

प्रवक्ता चाओ लीच्येन के मुताबिक, 1 नवंबर को आयोजित सम्मेलन में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग विभिन्न देशों के नेताओं के साथ सितंबर शिखर सम्मेलन में प्राप्त परिणामों का कार्यान्वयन करने, सुरक्षा, अर्थतंत्र और मानविकी आदि क्षेत्रों में एससीओ सहयोग को आगे बढ़ाने, एससीओ के पारस्परिक लाभकारी सहयोग के नए विचारों और उपायों का विस्तार करने पर विचार विमर्श करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम