सियोल में मची भगदड़ पर यूं सुक-योल को शोक संदेश भेजा शी चिनफिंग ने

2022-10-30 16:09:23

30 अक्टूबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सियोल में मची भगदड़ में लोगों की मौत होने पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल को शोक संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में मची भगदड़ से कई लोगों के हताहत होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। मैं चीन सरकार और लोगों की ओर से पीड़ितों के प्रति गहरा शोक और पीड़ितों व घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुर्घटना में कई चीनी नागरिक भी हताहत हुए हैं। आशा है कि दक्षिण कोरिया उनका इलाज करने और बाद में संबंधित कार्य अच्छी तरह करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

उसी दिन, चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भी दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक सू को शोक संदेश भेजा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम