सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना के लिए प्रचार गतिविधि कई एशियाई देशों में आयोजित

2022-10-30 17:22:49

"नई यात्रा और साझा भाग्य" नाम का ऑनलाइन मंच

इन दिनों चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने तुर्किया, लाओस, फिलिपींस और नेपाल आदि एशियाई देशों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना के लिए "नई यात्रा और साझा भाग्य" शीर्षक कई प्रचार गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न देशों के लोगों ने "चीनी शैली के आधुनिकीकरण", "बेल्ट एंड रोड", "चीन की नई यात्रा और विश्व का भविष्य" आदि विषयों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।


तुर्किया के वरिष्ठ राजनयिक हकन ओक्कल 

26 अक्तूबर को सीएमजी के अधीनस्थ एशिया और अफ्रीका विभाग ने चीन में तुर्किया के दूतावास और तुर्किया के थिंक टैंक के साथ "नई यात्रा और साझा भाग्य" नाम का ऑनलाइन मंच आयोजित किया। कई देशों में तुर्किया के राजदूत रहे, और वरिष्ठ राजनयिक हकन ओक्कल ने कहा कि  सीपीसी के नेतृत्व में चीन में करीब 10 करोड़ ग्रामीण गरीब लोग पूरी तरह से गरीबी से बाहर निकल चुके हैं, चीनी लोगों का जीवन स्तर लगातार उन्नत हो रहा है, चीन ने विश्व शांति और स्थिरता की रक्षा करने और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


लाओस में आयोजित संगोष्ठी

वहीं, लाओस में "नई यात्रा और साझा भाग्य" विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भाग लेने वाले लाओस के प्रतिनिधियों ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में शी चिनफिंग द्वारा दी गई रिपोर्ट मार्क्सवाद का एक प्रोग्रामेटिक दस्तावेज है और लाओस के लिए चीन के अनुभव से सीखने के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज भी है। 


लाओस में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित चीनी और लाओ प्रतिनिधि

लाओस के लुआंगफाबांग प्रांत के उप शीर्ष नेता सुकान्ह बौन्यॉन्ग ने पिछले एक दशक में चीन द्वारा प्राप्त शानदार उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि "बेल्ट एंड रोड" पहल ने लाओस में विकास के कई मौके दिए हैं। दोनों देशों के सह-निर्माण वाले चीन-लाओस रेलवे लाओस में पहला मानक रेलवे है, जो कि लाओ वासियों के लिए ठोस लाभ पहुंचाता है। 


फिलीपीन-ब्रिक्स सामरिक अध्ययन के संस्थापक हरमन लॉरेले 

उधर, सीएमजी और फिलिपींस के थिंक टेंक और ग्लोबल टॉक न्यूज रेडियो आदि संस्थाओं के साथ मिलकर संयुक्त रूप से "सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में अवलोकन: नई यात्रा में चीन और फिलीपींस" शीर्षक ऑनलाइन संगोष्ठी को आयोजित की। फिलीपीन-ब्रिक्स सामरिक अध्ययन के संस्थापक हरमन लॉरेले ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में समृद्ध विषयवस्तु शामिल की गयी है, खास कर "चीनी शैली का आधुनिकीकरण", "सुधार और खुलेपन पर जोर", "उच्च गुणवत्ता वाले विकास के संवर्धन", "पूरी प्रक्रिया में जन लोकतंत्र", "सभी मानव जाति के समान मूल्यों को बढ़ावा देना" आदि महत्वपूर्ण चर्चाओं ने चीन के भविष्य की दिशा के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंता का पूरी तरह से जवाब दिया है। हरमन लॉरेले ने कहा कि चीन का विकास वर्तमान दुनिया में और अधिक निश्चितता, स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा लाएगा। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम