सीएमजी का मोंटेनेग्रो के राष्ट्रपति के साथ विशेष इंटरव्यू

2022-10-29 17:00:06

मोंटेनेग्रो के राष्ट्रपति मिलो ज़ुकानोविक ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वर्ष 2021 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्थापना की और 100वीं वर्षगांठ मनाई। साथ ही, पहला शताब्दी लक्ष्य हासिल करने की घोषणा की। चीन ने चतुर्मुखी तौर पर खुशहाल समाज का निर्माण पूरा किया। चीन दुनिया की दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। चीन ने 10 साल पहले ही संयुक्त राष्ट्र की वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यसूची में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर लिया है। अब विश्व अर्थव्यवस्था में चीन का अनुपात 18.5 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। इस अवधि में सीपीसी की प्रगति उल्लेखनीय है।

ज़ुकानोविक ने आगे कहा कि चीन में इतनी बड़ी प्रगति होने का कारण है कि चीनी नेता नागरिकों को प्राथमिकता देते हैं और राष्ट्रीय अधिकार की दृढ़ता से रक्षा करते हैं। विश्व मंच पर चीन का महत्वपूर्ण स्थान है। चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से व्यापक सम्मान प्राप्त किया है। चीन विश्व स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने में बड़ा योगदान दे रहा है। मुझे पक्का विश्वास है कि चीन अवश्य अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है और विश्व विकास व स्थिरता बढ़ाने में ज्यादा योगदान करेगा।

ज़ुकानोविक ने आगे कहा कि मोंटेनेग्रो और चीन के बीच परंपरागत मित्रता का लंबा इतिहास है। विश्वास है कि नए युग में दोनों देश लगातार आपसी विश्वास व सम्मान करेंगे और सहयोग का स्तर उन्नत करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम