विदेशी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने शी चिनफिंग को बधाई दी

2022-10-29 16:38:34

हाल में विदेशी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने क्रमशः चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बनने पर शी चिनफिंग को बधाई दी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण योजनाएँ बनाई गईं। चीन को दूसरी सदी के लक्ष्य की ओर ले जाने में इसका बहुत महत्व है। मुझे विश्वास है कि 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में निर्धारित सभी लक्ष्यों और कार्यों को पूरा किया जाएगा।

नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने विश्वास जताया कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी लोग अवश्य ही अपने देश को एक समृद्ध, लोकतांत्रिक, सभ्य, सामंजस्यपूर्ण, सुंदर वाला शक्तिशाली आधुनिक समाजवादी देश बनाएंगे।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री युकिओ हातोयामा ने कहा कि शी चिनफिंग के नेतृत्व में सीपीसी ने नागरिकों के साथ उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। विश्वास है कि चीन सर्वांगीण तरीके से शक्तिशाली आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने के रास्ते पर बढ़ेंगे और दुनिया को ज्यादा योगदान देंगे।

इसके अलावा, सऊदी अरब, ब्राजिल, कोटे डी आइवर, टोगो, आज़रबाइजान, सेनेगल, इरिट्रिया, गिनी-बिसाऊ, नाइजर, इक्वाडोर, साइप्रस, कतर, मॉरीशस, एंटीगुआ और बारबुडा, समोआ, सूरी, थाईलैंड और वानुअतु आदि देशों के नेताओं ने भी शी चिनफिंग को बधाई दी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम