सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर प्रयास करें : शी चिनफिंग

2022-10-28 13:56:48

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों ने 27 अक्तूबर को एक साथ पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के येनआन शहर का दौरा किया।

इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि हमें सीपीसी की स्थापना की महान भावना और येनआन भावना को आगे बढ़ाते हुए ऐतिहासिक आत्मविश्वास को मजबूत करते हुए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए, ताकि सीपीसी 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को बखूबी अंजाम दिया जा सके। 


27 अक्तूबर की सुबह, शी चिनफिंग आदि नेतागण येनशान शहर के उत्तर-पश्चिम स्थित यांगच्यालिंग क्रांतिकारी स्मृति स्थल गये, जहां नवंबर 1938 में सीपीसी केंद्रीय समिति स्थानांतरित हो गई थी। उस समय सीपीसी की 7वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन हुआ था और सीपीसी ने चीनी लोगों का नेतृत्व कर जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध किया था।


बता दें कि अप्रैल से जून 1945 तक, सीपीसी की 7वीं राष्ट्रीय कांग्रेस यांगच्यालिंग में आयोजित हुई। साल 1921 में अपनी स्थापना के समय सीपीसी के केवल 50 से अधिक सदस्य थे, लेकिन 7वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन के समय पार्टी सदस्यों की संख्या 12.1 लाख तक पहुंच गई।

शी चिनफिंग ने बताया कि पार्टी की 7वीं राष्ट्रीय कांग्रेस सीपीसी के इतिहास में एक मील का पत्थर है, जो यह दर्शाता है कि सीपीसी राजनीतिक, वैचारिक और संगठनात्मक रूप से परिपक्व हो गई है। इसने पार्टी को लगातार जीत हासिल करने के लिए सही दिशा और रास्ता दिखाया है।


इसके बाद, शी चिनफिंग आदि नेतागण ने माओ त्सेतुंग के पुराने मकान आदि स्थलों का दौरा किया और उस समय में पश्चिमोत्तर शैनशी लोगों के लोकगीत और सीपीसी के गुणगान वाले गीत "पूर्वी लाल है" सुना। शी चिनफिंग ने कहा कि पार्टी और अध्यक्ष माओ का गुणगान करने वाले इन साहित्यिक और कलात्मक कृतियों को आम लोगों द्वारा अनायास बनाया गया था, यह पूरी तरह से प्रदर्शित करता है कि चीनी लोगों ने माओ त्सेतुंग को चुना और माओ त्सेतुंग का समर्थन किया।


फिर, शी चिनफिंग और अन्य नेतागण येनआन क्रांतिकारी भवन में "महान यात्रा--येनआन में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के 13 साल की ऐतिहासिक प्रदर्शनी" देखी। साल 1935 से 1948 तक, सीपीसी केंद्रीय समिति येनआन में काम करती थी, यहां चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध का राजनीतिक मार्गदर्शन केंद्र और चीनी जन मुक्ति युद्ध का जनरल पिछला भाग था।

प्रदर्शनी को देखने के बाद शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए कहा कि येनआन चीनी क्रांतिकारी का तीर्थ स्थल है और नए चीन का पालना है। 1935 से 1948 तक पार्टी की केंद्रीय समिति और माओ त्सेतुंग समेत क्रांतिकारियों की पुरानी पीढ़ी 13 साल तक येनआन में रही और लड़ी, उन्होंने कम ज्वार से उच्च ज्वार तक चीनी क्रांतिकारी कार्य का नेतृत्व किया, चीन में ऐतिहासिक मोड़ हासिल किया और चीनी के भविष्य और भाग्य को उलट दिया। येनआन और येनआन वासियों ने चीनी क्रांतिकारी कार्य के लिए भारी योगदान दिया, हमें हमेशा याद रखनी चाहिए।


शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि सीपीसी को लोगों के साथ मांस और खून वाले संबंध को कायम रखना चाहिए, जनता की प्रधानता वाले विकास विचारों को सभी कार्यों में शामिल करना चाहिए, समान समृद्धि की प्राप्ति के लिए ठोस रूप से आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि आधुनिकीकरण के परिणामों को अधिक से अधिक समान रूप से सभी लोगों को लाभान्वित किया जा सके।     

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम