अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की न्यूक्लियर पोस्चर रिव्यू रिपोर्ट पर चीन की प्रतिक्रिया

2022-10-28 18:51:20

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2022 न्यूक्लियर पोस्टर रिव्यू रिपोर्ट(एनपीआर) जारी की ।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 28 अक्तूबर को इस पर चर्चा करते हुए कि इस रिपोर्ट में बड़े देशों की प्रतिस्पर्धा व गुटों के बीच मुकाबला को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है और नाभिकीय हथियार को भू-राजनीति लक्ष्य बढ़ाने का उपकरण माना है, जो कि परमाणु युद्ध और परमाणु हथियारों की प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्षा के खिलाफ है।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता और प्रभुत्व के तर्क को त्यागने, एक विवेकपूर्ण और जिम्मेदार परमाणु नीति अपनाने और परमाणु निरस्त्रीकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी लेते हुए वैश्विक स्थिरता, विश्व शांति और सुरक्षा को बढ़ाने का प्रयास करने का आग्रह करता है।

इसके अलावा, चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने यह भी कहा कि अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में चीन की सामान्य नाभिकीय शक्ति के आधुनिकीकरण पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाया है और खुलेआम चीन के खिलाफ नाभिकीय डिटेरेंट रणनीति अपनायी है। चीन इसका डटकर विरोध करता है। अमेरिका की नाभिकीय धौंस चीन को नहीं डरा सकती है। (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम