चीन के नए नेतागण की येनआन यात्रा का क्या महत्व

2022-10-28 16:14:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों ने 27 अक्तूबर को पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के येनआन शहर का दौरा किया। येनआन चीनी क्रांति की पवित्र भूमि है और नए चीन का उद्गम स्थल भी है।

इस दौरे के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि हमें सीपीसी की स्थापना की महान भावना और येनआन भावना को आगे बढ़ाते हुए ऐतिहासिक आत्मविश्वास को मजबूत करते हुए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए, ताकि सीपीसी 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को बखूबी अंजाम दिया जा सके।

येनआन काल में सीपीसी ने स्नेहपूर्वक लोगों की सेवा करने के मकसद को पार्टी चार्टर में शामिल किया। इस यात्रा के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि हमें नागरिकों को प्राथमिकता देने की विचारधारा को सभी काम में कार्यान्वित कर समान समृद्धि को लागू करना चाहिए, ताकि आधुनिकीकरण की उपलब्धियों को सभी नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि चाहे हमारा भौतिक जीवन कितना भी समृद्ध हो, आत्मनिर्भरता और परिश्रम की भावना कभी नहीं छोड़नी चाहिए। हमें शानदार परंपरा और अच्छी शैली का विकास करना चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम