वांग यी ने चीन में आसियान देशों के दूतों से मुलाकात की

2022-10-27 10:44:36


चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 26 अक्टूबर को पेइचिंग में आसियान देशों के दूतों से मुलाकात की।

वांग यी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्व और प्रमुख उपलब्धियों का परिचय देते हुए कहा कि महासचिव शी चिनफिंग के नेतृत्व और संचालन, शी चिनफिंग के नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर विचारों के सही मार्गदर्शन के साथ साथ हम निश्चित रूप से सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा स्थापित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण दुनिया के सभी देशों के लिए महत्वपूर्ण अवसर और महान लाभ लाएगा। चीन आसियान देशों के साथ आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ने को तैयार है।

आसियान देशों के दूतों ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी, और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के नए अवसरों को पकड़कर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आपसी लाभ और उभय जीत को बढ़ाने की अपेक्षा जतायी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम