चीन विभिन्न देशों के विकास का भागीदार और अवसर है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-26 18:06:31

 

26 अक्तूबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में किसी एक संवाददाता ने यह सवाल पूछा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 25 तारीख को नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की और दोनों पक्षों ने चीन की चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन विभिन्न देशों के विकास का भागीदार और अवसर है, चुनौती और खतरा नहीं है। हम अमेरिका से शून्य-राशि सोच को छोड़ने और समय की प्रवृत्ति का पालन करने का आग्रह करते हैं। पुराने "चीन खतरे के सिद्धांत" को फैलाने के बजाय, खुलेपन, समावेशी सहयोग और समान जीत की एक नई अवधारणा स्थापित करने का प्रयास करना बेहतर है, और विश्व शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए और अधिक व्यावहारिक कार्रवाई करें। (वनिता)

रेडियो प्रोग्राम