चीन की नयी यात्रा के मार्गदर्शक शी चिनफिंग

2022-10-26 16:24:07

हाल ही में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के पहले सत्र में शी चिनफिंग तीसरी बार महासचिव निर्वाचित हुए ।इस सत्र के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शी ने घोषणा की कि अब हम आत्म-विश्वास के साथ चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण की नयी यात्रा पर चल कर दूसरे शताब्दी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं ।हम चीनी आधुनिकीकरण से चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान बढ़ाएंगे ।

पिछले दस साल में उन के नेतृत्व में चीन का कुल आर्थिक आकार 540 खरब युवान से बढ़कर 1140 खरब युवान तक जा पहुंचा ।अति गरीबी दूर करने की लड़ाई में अंतिम जीत हासिल की गयी और प्रारंभिक तौर पर समृद्धि वाले देश का निर्माण पूरा कर पहली शताब्दी (पार्टी की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ तक) लक्ष्य पूरा किया गया ।

शी का जन्म जून 1953 में एक क्रांतिकारी नेता के परिवार में हुआ ।16 वर्ष में शी पेइचिंग से रवाना होकर उत्तर शैनशी प्रांत में ल्यांग च्या ह नामक एक छोटे गांव में रहने लगे ,जहां उन्होंने सात साल का समय बिताया ।पिछली सदी के 70 वाले दशक के अंत में उन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद केंद्रीय सैन्य आयोग के जनरल कार्यालय में रक्षा मंत्री के सचिव बने ।तीन साल के बाद उन्होंने बुनियाद पर जाकर काम करने की प्रार्थना की और मंजूरी लेने के बाद वे ह पेइ प्रांत की चंग तिंग काउंटी गये ।इस के बाद उन्होंने फिर दक्षिण चीन के फु च्येन प्रांत में साढ़े 17 साल तक काम किया ।

दस साल पहले चीन के सर्वोच्च नेता बनने के समय शी कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे थे ।उस समय चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी थी ,लेकिन आर्थिक वृद्धि धीमी हो रही थी और आर्थिक विकास के तरीके के बदलाव की बड़ी जरूरत थी ।इस के अलावा भ्रष्टाचार ,पर्यावरण प्रदूषण ,गरीब और अमीर के बीच फासला का तेज विस्तार जैसे सवाल सीपीसी के लिए बड़े खतरे बन चुके हैं ।

गंभीर चुनौतियों के सामने शी ने बड़े साहस के साथ पार्टी की आत्म-क्रांति रणनीति बनाकर इतिहास में सब से बड़ा भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष छेड़ा ।बड़ी मशक्कत करने के बाद 140 करोड़ आबादी वाले बड़े देश में दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता बनी हुई है और आर्थिक विकास का वातावरण भी अच्छा हो गया है ।शी ने सिलसिलेवार आर्थिक सुधार कदम उठाये और चीनी अर्थव्यवस्था को एक नयी मंजिल पर ले गये ।इस दौरान उन्होंने सृजन ,समंव्य ,हरित ,खुले और साझा करने समेत नये विकास की अवधारणा पेश की ।अब वे समान समृद्धि पर जोर दे रहे हैं । शी द्वारा बनाए गये रोडमैप के मुताबिक वर्ष 2035 तक विश्व में सब से बड़ा विकासशील देश आम तौर पर आधुनिकीकरण पूरा करेगा ।       

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शी ने नयी किस्म वाले बड़े देशों के संबंधों की स्थापना की वकालत की ।उन्होंने ब्रिक्स देशों समेत नवोदित आर्थिक समुदायों से खुले व सृजन पर कायम रहकर वैश्विक आर्थिक बहाली बढ़ाने की अपील की ।वे मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने में संलग्न हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम