कई देशों के नेताओं ने शी चिनफिंग को सीपीसी केंद्रीय समिति का महासचिव चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी

2022-10-26 10:57:53

 हाल ही में कई देशों की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने शी चिनफिंग को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति के महासचिव के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई देने के लिए संदेश भेजे।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने कहा कि मैं प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर एशिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने के लिए महामहिम शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संपर्क और सहयोग करने की अपेक्षा करता हूं। मैं चीनी लोक गणराज्य की समृद्धि की कामना करता हूं।

जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि जापान और चीन पर क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ संपर्क को मजबूत करते हुए दोनों देशों के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जापान-चीन संबंधों के विकास की दिशा दिखाना चाहता हूं और रचनात्मक और स्थिर जापान-चीन संबंधों के निर्माण को मजबूती से बढ़ाना चाहता हूं।

श्रीलंका की यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता, राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल समापन और सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर शी चिनफिंग को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने श्रीलंका-चीन संबंधों के अधिक से अधिक विकास की अपेक्षा जतायी।

ताजिकिस्तान की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष, राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा लिए गए निर्णयों से चीन आगे बढ़ता रहेगा। मैं आपके साथ ताजिकिस्तान-चीन संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ाने को तैयार हूं।

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव ने कहा कि आपके नेतृत्व में चीन ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं आप के साथ उज्बेकिस्तान और चीन के बीच आपसी लाभ वाले संबंधों को और उच्च स्तर पर पहुंचाने की अपेक्षा करता हूं।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि वे ईमानदारी से कामना करते हैं कि आप चीनी लोगों का नेतृत्व करते हुए नए महान लक्ष्यों को प्राप्त करें और एक उज्जवल भविष्य को खोलें।

कंबोडियन पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री हुन सेन ने कहा कि महामहिम के बुद्धिमान नेतृत्व में चीनी विशेषता वाले समाजवाद के कार्य ने विश्व ध्यानाकर्षक महान उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्हें विश्वास है कि आपकी दूरदर्शिता और व्यावहारिक भावना निश्चित रूप से चीन को लगातार नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने और दूसरी शताब्दी के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।

बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हम आपके द्वारा प्रस्तुत मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने की अवधारणा का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, और विकासशील देशों के आर्थिक और सामाजिक विकास में दीर्घकालिक और मजबूत समर्थन के लिए आपको ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि इस चुनौतीपूर्ण युग में चीन विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने की भारी जिम्मेदारी उठाता रहेगा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम