चीन का कार्बन उपग्रह शहरी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की मात्रात्मक निगरानी करने में सक्षम

2022-10-26 11:24:40

चीनी विज्ञान अकादमी के वायुमंडलीय भौतिकी संस्थान से मिली खबर के अनुसार, वैज्ञानिकों ने चीन के कार्बन उपग्रह (वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड निगरानी वैज्ञानिक प्रयोग उपग्रह) का उपयोग कर शहरी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की मात्रात्मक पहचान और गणना को सक्षम बनाया, जो मानवजनित कार्बन उत्सर्जन की अधिक सटीक निगरानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीनी विज्ञान अकादमी के वायुमंडलीय भौतिकी संस्थान के शोध टीम और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने संयुक्त रूप से शोध पूरा किया, संबंधित परिणाम 25 अक्तूबर को अकादमिक पत्रिका "वायुमंडलीय विज्ञान में प्रगति" में प्रकाशित हुए थे।

ग्लोबल वार्मिंग से निपटना मानव जाति के सामने एक समान समस्या है। वर्तमान में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी की प्रभावशीलता का आकलन ज्यादातर उत्सर्जन सूची पर निर्भर करता है, लेकिन विभिन्न देशों की सूची विश्व स्तर पर पूरी तरह से सुसंगत नहीं हो सकती है, और क्षेत्रीय विचलन मौजूद हैं। वैश्विक मानवजनित कार्बन उत्सर्जन की निगरानी के लिए उपग्रहों का उपयोग उपरोक्त समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल कर सकता है।

बता दें कि वैश्विक कार्बन डाइऑक्साइड निगरानी वैज्ञानिक प्रयोग उपग्रह दिसंबर 2016 में लॉन्च किया गया था, यह चीन का पहला और विश्व का तीसरा उपग्रह है जो वैश्विक वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड सामग्री को देखने के लिए समर्पित है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम