चीन मानव जाति के सामान्य मूल्य पर कायम है

2022-10-26 17:43:20

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 26 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में सीपीसी चार्टर में एक संशोधन पारित किया गया। इसने मानव जाति के शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के सामान्य मूल्यों को मूर्त रूप दिया। यह सीपीसी की वैश्विक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है।

वांग वनपिन ने यह भी कहा कि चीन मानव जाति के सामान्य मूल्य को बढ़ावा देता है और लागू करता है। पिछले 10 वर्षों में, चीन ने विश्व विकास पहल और विश्व सुरक्षा पहल की शुरुआत की। चीन ने वास्तविक बहुपक्षवाद को कायम रखते हुए एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था का निर्माण किया, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का लोकतंत्रीकरण किया, और विविध सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान बढ़ाया।

वांग वनपिन ने आगे कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि इतिहास के सही रास्ते पर चलने और प्रगति की वकालत करने से ही विभिन्न देश सौहार्दपूर्ण तरीके से रहेंगे और मानव समुदाय के साझा भविष्य के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम