चीन और जर्मनी के बीच व्यावहारिक सहयोग समझदारी से देखें : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-26 17:43:51

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 26 अक्तूबर को नियमित संवाददाता की अध्यक्षता की।

संवाददाता ने पूछा कि रिपोर्टों के अनुसार जर्मन सरकार इस पर विचार कर रही है कि चाइना ओशन शिपिंग (ग्रुप) कंपनी 24.9 प्रतिशत शेयर से हैम्बर्ग टर्मिनल के बंदरगाह का अधिग्रहण करेगी, न कि 35 प्रतिशत। इसपर चीन की क्या टिप्पणी है?

इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि सहयोग आपसी लाभ का है। आशा है कि संबंधित पक्ष चीन और जर्मनी के बीच व्यावहारिक सहयोग को समझदारी से देखेंगे और अकारण प्रचार बंद कर देंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम