सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का ठोस कार्यान्वयन करें : शी चिनफिंग

2022-10-26 15:36:21

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें पोलित ब्यूरो ने 25 अक्तूबर को सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना के कार्यान्वयन पर पहला सामूहिक अध्ययन किया। सीपीसी के महासचिव शी चिनफिंग ने कहा कि 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में सिलसिलेवार महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुईं और नए युग व नई यात्रा में पार्टी व देश के विकास के लिए रणनीतिक योजना बनाई गई।

शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत लक्ष्य और मिशन का ठीक तरह से कार्यान्वयन किया जाना चाहिए, ताकि चौतरफा तरीके से आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने में नई जीत हासिल की जा सके।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का कार्यान्वयन वर्तमान और आने वाले समय में मुख्य राजनीतिक मिशन है। दुनिया में इसकी व्याख्या बढ़ानी चाहिए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीपीसी और चीन सरकार की नीति और विकास की रणनीति को समझ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम