सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में "समान समृद्धि" को कैसे समझें?

2022-10-25 13:28:59

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने 24 अक्तूबर को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट का परिचय दिया।

समान समृद्धि की चर्चा करते हुए सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप प्रधान सुन येली ने कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण सभी लोगों के समान समृद्धि वाला आधुनिकीकरण है, चीनी विशेषता वाली समाजवादी व्यवस्था की प्रकृति निर्धारित करती है कि चीन एक ध्रुवीय पैटर्न को स्वीकार नहीं कर सकता। सभी नागरिकों का जीवन अच्छा होना चाहिए और उन्हें अपनी क्षमता के साथ आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में भाग लेने और अपने योगदान से राष्ट्रीय विकास के फल साझा करने का अवसर मिलना चाहिए।



सुन येली ने कहा कि समान समृद्धि समतावाद नहीं है, न ही यह गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटना है। समान समृद्धि को साकार करने के दौरान पहले अमीर बनना या बाद में अमीर बनना, तथा पहले अमीर बनने वाले दूसरे लोगों को अमीर बनने में मदद करना आदि पहलू शामिल हैं। इसके साथ ही, समान समृद्धि भी एक लंबी अवधि की ऐतिहासिक प्रक्रिया है, इसे रातों-रात हासिल नहीं किया जा सकता है, लेकिन हम इस दिशा में कड़ी मेहनत करेंगे।


वहीं, सीपीसी केंद्रीय समिति के नीति अनुसंधान कार्यालय के प्रधान च्यांग चिनछुआन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुधार और खुलेपन के बाद से, चीन ने कुछ क्षेत्रों और कुछ लोगों को पहले अमीर बनने के लिए प्रोत्साहित किया है, साथ ही पहले अमीर होने वालों को बाद में अमीर होने वालों का नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका उद्देश्य लोगों की समान समृद्धि को बखूबी अंजाम देना है। नए युग में प्रवेश होकर चीन ने लगभग 10 करोड़ लोगों की गरीबी की समस्या का समाधान किया है। व्यापक गरीबी उन्मूलन के माध्यम से चीन ने समान समृद्धि को और बढ़ावा देने के लिए ठोस नींव रखी है और मूल्यवान अनुभव संचित किया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम