सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस चीनी कूटनीति को बढ़ावा देगी

2022-10-25 17:32:50

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 25 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में चीनी विशेषता वाली कूटनीति के लिए भव्य ब्लूप्रिंट बनाया गया और दिशा-निर्देश जारी किया गया।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन हमेशा विश्व शांति बनाए रखने और समान विकास बढ़ाने की विदेशी नीति अपनाता है और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण करने में जुटा है। चीन पंचशील सिद्धांत के आधार पर विभिन्न देशों के साथ मित्रवत सहयोग करता है, खुलेपन की नीति और आपसी लाभ व समान जीत वाली रणनीति पर कायम रहता है और विश्व शासन व्यवस्था के सुधार और निर्माण में सक्रियता से भाग लेता है। चीन विभिन्न देशों के साथ वैश्विक चुनौतियों का समान मुकाबला करना चाहता है।

वांग वनपिन ने कहा कि पिछले दस सालों में शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा के निर्देश में चीन ने चीनी विशेषता वाली कूटनीति और मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाया। चीन ने विश्व निष्पक्षता और न्याय कायम की, सच्चे बहुपक्षवाद के कार्यांवयन का प्रोत्साहन किया और प्रभुत्वावाद, एकतरफावाद, संरक्षणवाद और धौंस जमाने के व्यवहार का दृढ़ विरोध किया। चीन का वैश्विक प्रभाव स्पष्ट रूप से बढ़ा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम