चीन ने शुरू की नई यात्रा, विश्व साझा करेगा नया मौका

2022-10-24 11:08:18

"अब, हम बड़े उत्साह से आधुनिक समाजवादी देश के सर्वांगीण निर्माण की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, दूसरे शताब्दी लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं, चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ चीनी राष्ट्र के महान कायाकल्प को व्यापक रूप से बढ़ावा दे रहे हैं," 23 अक्तूबर को दोपहर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों ने चीनी और विदेशी पत्रकारों से मुलाकात की, इस दौरान पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए यह बात कही।

उन्होंने नए युग में नई यात्रा पर सीपीसी के प्रमुख मिशन की व्याख्या की और बल देते हुए कहा कि चीन बेहतर जीवन के प्रति लोगों की इच्छा को वास्तविकता में बदलना जारी रखेगा, और अपने विकास के साथ दुनिया के लिए और अधिक अवसर पैदा करेगा।

अभी-अभी संपन्न सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने नए युग में नई यात्रा पर चीन के लिए दूसरे शताब्दी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे का रास्ता बताया और कार्रवाई दिशा-निर्देश दिया, और साथ ही इसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सीपीसी के शासन को और अधिक समझने का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान किया।   

उनमें से, "चीनी शैली के आधुनिकीकरण" ने अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का बहुत ध्यान आकर्षित किया है। 23 अक्तूबर को आयोजित चीनी और विदेशी पत्रकार सम्मेलन में शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण सीपीसी और चीनी जनता द्वारा लंबे समय में अभ्यास और खोज का परिणाम है, जो एक महान और कठिन कार्य है। चीन के आधुनिकीकरण के नए मार्ग ने मानव समाज के विकास में मौजूद कई कठिनाइयों का समाधान किया है और मानव को आधुनिकीकरण को अमल में लाने के लिए नया विकल्प प्रदान किया है।

महासचिव शी चिनफिंग ने भविष्य के उन्मुख विषय को लेकर जोर देते हुए कहा कि हमें अभी भी नई ऐतिहासिक उपलब्धियों को बनाने के लिए जनता पर निर्भर रहना है। सीपीसी उच्च आकांक्षाओं वाली राजनीतिक पार्टी है। यह न केवल चीनी नागरिकों के अच्छे जीवन की कामना करती है, बल्कि अन्य देशों के लोगों के अच्छे जीवन की भी कामना करती है। शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन हमेशा मानव जाति के सामान्य मूल्यों को आगे बढ़ाता है, मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चीन का खुला दरवाजा अधिक से अधिक चौड़ा होता रहेगा, और चीन अपने विकास से दुनिया के लिए अधिक अवसर पैदा करेगा।

दुनिया के बिना चीन का विकास नहीं हो सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है। व्यापक समाजवादी आधुनिकीकरण देश के निर्माण के नए रास्ते पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पास चीनी जनता का नेतृत्व कर दुनिया को प्रभावित करने वाला और भी बड़ा नया चमत्कार पैदा करने का आत्मविश्वास और क्षमता है। चीन खुद को बेहतर ढंग से विकसित करने के साथ-साथ दुनिया को और अधिक लाभान्वित करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम