एफएटीएफ द्वारा पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का चीन स्वागत करता है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-24 18:00:34

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 24 अक्टूबर को एक प्रेस वार्ता में बताया कि चीन एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ऑन मनी लॉन्ड्रिंग) द्वारा पाकिस्तान को ग्रे नाम सूची से हटाने का स्वागत करता है और पाकिस्तान को बधाई देता है।

गौरतलब है कि हाल ही में एफएटीएफ ने इस अक्तूबर में हुए अधिवेशन के बाज दारी ब्यान में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाने का ऐलान किया था।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकवाद पर हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को मान्यता दी है। हम अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सहयोग को जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा में सकारात्मक योगदान देने के लिए तत्पर हैं। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम