भारत ने एक रॉकेट से 36 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाया

2022-10-23 16:21:00

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार की देर रात अपने सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2 के माध्यम से 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट्स को कक्षा में भेजा।

यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया गया। इसरो ने एक संक्षिप्त ब्यान में कहा कि यह मिशन एकदम सफल रहा। सभी 36 उपग्रह निर्धारित कक्षा में पहुंच गये हैं।

बताया गया कि यह मिशन न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के जरिये एक विदेशी ग्राहक वन वेब के लिए एक वाणिज्यिक मिशन है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम