सीपीसी 20वीं केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों ने पत्रकारों से मुलाकात की

2022-10-23 13:57:56

 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों ने 23 अक्तूबर को पेइचिंग में चीनी और विदेशी पत्रकारों के साथ मुलाकात की। इसके दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि नई यात्रा गौरव और सपनों से भरा है। ब्लूप्रिंट बनाया जा चुका है, हॉर्न बज चुका है। हम मेहनत से आगे बढ़ेंगे और सुंदर भविष्य के निर्माण का प्रयास करेंगे। रास्ता कठिन और लंबा है, हम बढ़ते-बढ़ते पहुंचेंगे। रास्ते पर चाहे तेज़ हवा हो या तूफान, जनता हमेशा हमारी सबसे मजबूत समर्थन है।

शी चिनफिंग ने कहा कि हमें हमेशा जनता के साथ रहना चाहिए। हमें जनता की चिंता पर ध्यान देने के साथ जनता की इच्छा पूरी करनी चाहिए, ताकि लोगों के सुखी जीवन की आशा को साकार किया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि नई यात्रा में मौजूद नई चुनौतियों और नए परीक्षणों का सामना करते हुए हमें उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखनी चाहिए, व्यापक रूप से और सख्ती से पार्टी पर शासन को निरंतर बढ़ावा देना चाहिए, ताकि सीपीसी की शताब्दी इसे अपनी आत्म-क्रांति में फलने-फूलने दे सकें, और चीनी लोगों की सबसे विश्वसनीय और मजबूत रीढ़ बने रहें।

बता दें कि सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्यों में शी चिनफिंग, ली छ्यांग, चाओ लेची, वांग हूनिंग, थ्साई छी, तिंग श्वेश्यांग और ली शी शामिल हैं।

(श्याओ थांग, ललिता)

रेडियो प्रोग्राम