मानवाधिकार के बहाने विकासशील देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करता है चीन

2022-10-21 18:21:37

चीन मानवाधिकार के बहाने विकासशील देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का विरोध करता है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर व्यापक विकासशील देशों का समर्थन और सक्रिय प्रतिक्रिया मिली है। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन में मानवाधिकार कार्य के विकास में प्राप्त उपलब्धियों की चर्चा में कही।

वांग वनपिन ने कहा कि लोगों का सुखमय जीवन सबसे बड़ा मानवाधिकार है और चीनी लोगों के लिए सुख की खोज करना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मूल आकांक्षा है। चीन ने खुशहाल समाज का निर्माण किया और अति गरीबी की समस्या का समाधान किया है। कोविड-19 महामारी के समक्ष चीन ने सबसे बड़े हद तक लोगों की जीवन सुरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य की रक्षा की। चीन में लोगों की औसत जीवन प्रत्याशा दस वर्ष पहले की 74.8 उम्र से बढ़कर 78.2 उम्र तक पहुंच गई है। चीन ने दुनिया में सबसे बड़ी शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक गारंटी व्यवस्था, चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थापना की। चीन सक्रिय रूप से वैश्विक मानवाधिकार प्रशासन में हिस्सा लेता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ लोगों के और सुन्दर भविष्य के लिए प्रयास करेगा।

उधर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के इस्तीफ़ा देने की बात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि चीन ब्रिटेन के साथ आपसी सम्मान, आपसी लाभ और साझी जीत के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर बढ़ाना चाहता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का इस्तीफा ब्रिटेन का अंदरूनी मामला है। चीन इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। फिर भी चीन-ब्रिटेन संबंधों का विकास करने का चीन का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है। द्विपक्षीय संबंधों की रक्षा और विकास करना दोनों पक्षों का समान कर्तव्य है, जो दोनों देशों के लोगों के समान हितों से मेल खाता है।

रेडियो प्रोग्राम