विश्व के विभिन्न पार्टियों के प्रमुखों ने दी 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन पर बधाई

2022-10-20 10:40:44

इधर के कुछ दिनों में विश्व के विभिन्न पार्टियों के प्रमुख 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन पर बधाई देते रहे हैं।

श्रीलंका के जन संयुक्त मोर्चे के नेता और प्रधानमंत्री दिनेश गुनावार्दाना ने बधाई संदेश में कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीन का नेतृत्व कर चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर सुदृढ़ता से कायम रहती है ।इसने विश्व विकास का नया महान युग शुरू किया है और एशिया ,अफ्रीका ,लैटिन अमेरिका यहां तक कि पूरे विश्व के सभी देशों की समान समृद्धि को बढ़ावा दिया है ।

 नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा कि इधर के दस सालों  में महासचिव शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत चीनी सपने और बेल्ट एंड रोड पहल ने विश्व पर सकारात्मक प्रभाव डाला है ,जिस ने विभिन्न देशों के बीच सहयोग की मजबूती और न्यायपूर्ण ,सुंदर और शांतिपूर्णँ अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थापना के लिए बेहतर माहौल तैयार किया है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि सीपीसी माक्सवादी व लेनिनवादी और वैज्ञानिक समाजवाद के बुनियादी सिद्धांतों के मार्गदर्शन में अधिक सफल भविष्य की ओर बढ़ सकेगी ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम