चीन तरह-तरह के एकतरफ़ा प्रतिबंधों और अत्यधिक दबाव का विरोध करता है

2022-10-20 16:53:29

चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री मा छाओशू ने 20 अक्तूबर को आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रेस सेंटर के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करना चीनी कूटनीति का पवित्र कर्तव्य है। हम तरह-तरह के एकतरफ़ा प्रतिबंधों और अत्यधिक दबाव का विरोध करते हैं, और कभी भी शून्य-जमा खेल और जंगल के कानून को स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम दृढ़ता से राष्ट्रीय गरिमा और केंद्रीय हितों की रक्षा करते हैं, विकास और सुरक्षा को अपने हाथों में संभालते हैं, दृढ़ता से थाईवान की स्वतंत्रता से जुड़ी हर कार्रवाई का विरोध करते हैं, दृढ़ता से बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप का विरोध करते हैं, और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में एक चीन की सहमति को और मजबूत करेंगे।

मा छाओशू ने यह भी कहा है कि एक विभाजित दुनिया किसी के हित से मेल नहीं खाती है। गुटों का टकराव दुनिया को आगे नहीं ले जाएगा।

उनके अनुसार चीन की कूटनीति का लक्ष्य बहुत स्पष्ट है, यानी विश्व शांति की रक्षा करना, समान विकास को मजबूत करना, और मानव साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करना है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम