चीन द्वारा उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाने का संकल्प कभी नहीं बदलेगा

2022-10-20 19:02:17

चीन उच्च स्तरीय खुलेपन को आगे बढ़ाएगा और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक माहौल की तैयारी करने का संकल्प कभी नहीं बदलेगा। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।

चीनी प्रवक्ता ने जोर दिया कि खुलेपन की नीति चीन की मूल नीति है, जिसका तत्कालीन चीन का स्पष्ट चिन्ह है। सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन ने दृढ़ता से आपसी लाभ और साझी जीत की खुलेपन की नीति अपनाकर व्यापक खुलेपन के नये ढांचे की स्थापना की।

हाल में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में जटिल परिवर्तन आए हैं। विश्व आर्थिक पुनरुत्थान की अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। लेकिन चीन में अर्थव्यवस्था का लचीलापन मजबूत है और पर्याप्त निहित शक्ति है। भविष्य में चीन खुलेपन की मूल नीति पर कायम रहकर व्यापार और निवेश की स्वतंत्रता के स्तर को लगातार उन्नत करेगा और विभिन्न देशों के साथ चीन की विकास उपलब्धियों को साझा करेगा।

 

रेडियो प्रोग्राम