चीनी कूटनीति मजबूती से इतिहास के सही तरफ खड़ी है

2022-10-20 16:59:07

20 अक्तूबर की सुबह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रेस सेंटर ने पेइचिंग में चौथा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान शी चिनफिंग के राजनयिक विचार के निर्देशन में चीनी विशेषता वाले बड़े देश की कूटनीति पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये गये।

हाल के दस वर्षों में चीन की कूटनीति जटिल व गंभीर अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में मुश्किलों को दूर करके आगे बढ़ रही है, और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं। जिसका आधार सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग का नेतृत्व और उनके नये युग में चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचार, खासतौर पर शी चिनफिंग के राजनयिक विचार का वैज्ञानिक निर्देशन है। दस वर्षों में चीन व विश्व के बीच संबंधों ने एक ऐतिहासिक छलांग लगायी है। साथ ही चीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिये बड़ा ऐतिहासिक योगदान भी दिया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री मा छाओशू ने कहा कि हाल के दस वर्षों में चीन ने विदेशों में अपने नागरिकों के लिये लगभग 20 आपातकालीन निकासी कार्यों का आयोजन और कार्यान्वयन किया है। चीन ने विभिन्न प्रकार के 5 लाख से अधिक कांसुलर सुरक्षा मामलों को संभाला है, जिसमें लाखों चीनी नागरिक शामिल हैं। महामारी के दौरान 170 से अधिक देशों में रहने वाले चीनियों को चीन सरकार की ओर से स्वास्थ्य सहायता मिली और विदेशों में रहने वाले 46 लाख से अधिक चीनी नागरिकों को टीके लगाए गए।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम