चीन दुनिया में सबसे कम हत्या दर और सबसे कम बंदूक हिंसा वाले देशों में से एक

2022-10-19 17:41:06

चीन पूरी दुनिया में सबसे कम हत्या दर, सबसे कम अपराध दर और सबसे कम बंदूक हिंसा वाले देशों में से एक है। देश भर में प्रति 1 लाख लोगों में हत्या के मामलों की दर 0.5 है। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के उप मंत्री सू गानलू ने 19 अक्तूबर को इस बात की पुष्टि की।

सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समाचार केंद्र के तीसरे संवाददाता सम्मलेन में सू गानलू ने कहा कि पिछले 10 सालों में पूरे चीन में आपराधिक मामलों और सुरक्षा घटना आदि सूचकांक में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। वर्ष 2021 में हत्या और बलात्कार आदि आठ प्रमुख आपराधिक अपराधों, नशीली दवाओं के अपराधों, डकैती व चोरी आदि अपराधों के दर्ज मामलों की कुल संख्या और 3 से अधिक लोगों की मौत होने वाली बड़ी यातायात दुर्घटनाओं की कुल संख्या वर्ष 2012 की तुलना में 64.4 प्रतिशत, 56.8 प्रतिशत, 96.1 प्रतिशत, 62.6 प्रतिशत और 59.3 प्रतिशत की क्रमशः कमी आई है। चीनी लोगों की सुरक्षा की भावना में काफी सुधार हुआ है। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा वर्ष 2021 में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार चीनी लोगों की सुरक्षा की भावना दर 98.6 प्रतिशत पहुंची, जिसमें वर्ष 2012 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में चीन को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय सामाजिक स्थिरता को प्रभावित करने वाले विभिन्न जोखिमों और छिपे हुए खतरों को रोकने और हल करने के लिये हर प्रयास करेगा। साथ ही वे नियमित रूप से अपराध-विरोधी और बुराई-विरोधी कार्य करेंगे। वे प्रमुख अपराधों का मुकाबला करने पर ध्यान देना जारी रखेंगे।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम