चीन विश्व शांति और विकास की प्रेरणा शक्ति है

2022-10-18 16:39:26

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में दी गयी रिपोर्ट में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने विश्व शांति व विकास को आगे बढ़ाने और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाने की बात कही। कई देशों के लोगों का मानना है कि चीन ने खुद की प्रगति को पाने के साथ विश्व शांति और विकास को आगे बढ़ाने में भी सक्रिय भूमिका अदा की है।

निकारागुआ के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के मशहूर टिपण्णीकार कैपेलिन ने कहा कि शी चिनफिंग ने मानव समाज के सामने मौजूद अभूतपूर्व चुनौतियों की चर्चा की। साथ ही शी ने कहा कि चीन हमेशा विश्व शांति की रक्षा करता है। विश्व का एक भाग होने के नाते चीन का भविष्य विश्व की शांति और स्थिरता की रक्षा में अहम भूमिका अदा करेगा।

कई देशों के विशेषज्ञों ने कहा कि चीन विदेशों के साथ खुलेपन की बुनियादी नीति अपनाता है और दृढ़ता से आपसी लाभ और साझी जीत वाली खुलेपन की रणनीति पर कायम रहता है। चीन का नये विकास दुनिया को नये अवसर प्रदान कर सकता है। 

भारतीय ग्लोबल थिंक टैंक के चीनी अनुसंधान केंद्र के प्रमुख प्रसून शर्मा ने कहा कि दुनिया और अधिक सफल पहलों की प्रतीक्षा में है। हम आशा करते हैं कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन और ज्यादा सहयोग के मौके प्रदान कर पाएगा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, गैर-सरकारी आदान प्रदान को आगे बढ़ाएगा।

अमेरिकी कोलंबिया यूनिर्वसिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर जेफरी सैक्स ने कहा कि बीते 10 वर्षों में चीन ने बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण पेश किया। बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण के सतत विकास की विचारधारा एक उल्लेखनीय योगदान है, जो चीन ने दुनिया को दिया है।

रेडियो प्रोग्राम