वांग यांग ने 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लेने वाले तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के साथ कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया

2022-10-18 10:19:40

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग यांग ने सोमवार को 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लेने वाले तिब्बती प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधियों के साथ पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्य रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने एकजुट होकर चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने की अपील की।

 

उन्होंने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग ने 19वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर जो कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की, वह आधुनिक समाजवादी देश के चौतरफा निर्माण के नये अध्याय का राजनीतिक घोषणा पत्र और कार्रवाइयों का प्रोग्राम है।

 

उन्होंने कहा कि एकाग्रता के साथ अपने कार्य को बखूबी अंजाम देना हमारे लिए विभिन्न खतरों व चुनौतियों का सामना कर निरंतर विजय प्राप्त करने की कुंजी है।

 

उन्होंने बल दिया कि नये युग के दस सालों में तिब्बत में सबसे तेज विकास हुआ है और जनता को सर्वाधिक ठोस लाभ प्राप्त हुआ है। आशा है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश नये युग में पार्टी की नीति पूरी तरह लागू कर एकतापूर्ण, समृद्धि, सांस्कृतिक उन्नयन, सौहार्द और सुंदर नये आधुनिक समाजवादी तिब्बत के निर्माण के लिए कोशिश करेगा। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम