सीपीसी 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में अगले पांच वर्षों में चीन के विकास के लक्ष्यों और कार्यों की स्पष्ट योजना बनी

2022-10-17 17:40:55

 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर की सुबह पेइचिंग के जन बृहद भवन में उद्घाटित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19वीं केंद्रीय समिति की ओर से कांग्रेस के समक्ष रिपोर्ट पेश की। सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्टिंग में भाग लेने वाले कई देशों के पत्रकारों ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिये साक्षात्कार में कहा कि इस रिपोर्ट ने वैज्ञानिक रूप से अगले पांच वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में चीन के विकास के लक्ष्यों और कार्यों की योजना बनाई, जो चीन व दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीन स्थित इटली के एएनएसए न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर एंटोनियो ने साक्षात्कार में कहा कि वह महासचिव शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत नई विकास अवधारणा और तकनीकी आत्मनिर्भरता से बहुत प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन 2060 तक निर्धारित कार्बन तटस्थता का लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा है।

"ब्राज़ील 247" समाचार वेबसाइट के रिपोर्टर लियोनार्डो आर्टुची का मानना है कि महासचिव शी चिनफिंग ने रिपोर्ट में बताया कि चीनी अर्थव्यवस्था के बाहरी दबाव का सामना करते वक्त चीनी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन में और सुधार करना आवश्यक है। आर्थिक विकास को बढ़ाने में चीन नवाचार को आधुनिकीकरण के विकास की एक प्रमुख प्रेरक शक्ति मानता रहेगा।

तुर्किये की अनादोलु समाचार एजेंसी के रिपोर्टर एमरे आयटेकिन ने कहा कि चीन वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और तुर्किये के लोग विशेष रूप से चीन-अमेरिका संबंधों के भविष्य की दिशा और थाइवान जलडमरूमध्य की स्थिति के विकास को लेकर बहुत चिंतित हैं।

चीन स्थित पाकिस्तान के एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर मोहम्मद असगर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के सामने चीन की महामारी की रोकथाम और नियंत्रण नीतियां बहुत सटीक रही हैं। तथ्यों ने साबित किया है कि चीन की ज़ीरो कोविड नीति प्रभावी है।

इंडोनेशिया मेट्रो टीवी की रिपोर्टर मसालिना मुनीर ने कहा कि यह एक भव्य मेला है, जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रही है। वह वैज्ञानिक और तकनीकी विकास और पारिस्थितिक सभ्यता पर विशेष ध्यान दे रही हैं। पिछले दस वर्षों में चीन के तकनीकी स्तर में बड़ी प्रगति हुई है। वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम