दुनिया के कई राजनेताओं ने सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई दी

2022-10-17 19:14:30

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इधर के दिनों में कई देशों के नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारियों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव शी चिनफिंग को तार भेजकर सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन पर बधाई दी। 

बधाई तार में विभिन्न पक्षों ने चीन के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देने की बात कही और जोर दिया कि चीन विश्व शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद, न्यायपूर्ण और निष्पक्ष विश्व व्यवस्था का प्रवर्तक है, जो विश्व अर्थतंत्र की अहम इंजन बन चुका है। बेल्ट एंड रोड पहल के सहनिर्माण के जरिए विभिन्न देशों के सहयोग और साझी जीत को आगे बढ़ाया जाता है। वे लोग चीन के साथ मैत्रीपूर्ण साझेदारी संबंधों को और मजबूत और गहन करना चाहते हैं।

रेडियो प्रोग्राम