सीपीसी भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई को मजबूती से जीतेगी

2022-10-17 19:24:09

भ्रष्टाचार विरोधी कार्य को कमजोर नहीं करना है, बल्कि इसे और जोर से बढ़ाना चाहिए। लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई को दृढ़ता से जीतना और भ्रष्टाचार के प्रसार को रोकने के लिए प्रणाली व तंत्र में सुधार करना चाहिए। ताकि और अधिक संस्थागत परिणाम और अधिक से अधिक प्रशासन प्रभावशीलता हासिल की जा सके। सीपीसी की केंद्रीय समिति के अनुशासन निरीक्षण आयोग के उप सचिव और चीनी राष्ट्रीय नियामक आयोग के उप प्रभारी श्यो बेई ने 17 अक्तूबर को यह बात कही।

उसी दिन सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें श्यो बेई ने बताया कि सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से सीपीसी की केंद्रीय समिति के अनुशासन निरीक्षण आयोग और चीनी राष्ट्रीय नियामक आयोग द्वारा केस दर्ज, समीक्षा और जांच किये गये मध्य और उच्च प्रबंधन कैडरों  की कुल संख्या 553 है। इनमें से सीपीसी की 18वीं केंद्रीय समिति के 49 सदस्य और वैकल्पिक सदस्य, सीपीसी की केंद्रीय समिति के 18वें अनुशासन निरीक्षण आयोग के 12 सदस्य, 19वीं केंद्रीय समिति के 12 सदस्य और वैकल्पिक सदस्य और सीपीसी की केंद्रीय समिति के 19वें अनुशासन निरीक्षण आयोग के 6 सदस्य शामिल हैं। उन्होंने अपील की कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कभी न रुके। सीपीसी इस बात पर जोर देती है कि हर भ्रष्ट घटना से लड़ें और हर भ्रष्ट अधिकारी को दंडित करें। यह सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद महासचिव शी चिनफिंग द्वारा किए गए वादे को पूरा करता है कि चाहे कोई भी हो, चाहे उसका प्रभाव कितना भी बड़ा हो, अगर वह सीपीसी के अनुशासन व चीन के कानून का उल्लंघन करता हो, तो उसकी कड़ी जांच की जाएगी और उसे कड़ी सजा दी जाएगी। यह किसी भी तरह से खाली शब्द नहीं है।

श्यो बेई ने आगे कहा कि वर्ष 2022 सीपीसी की केंद्रीय समिति के अनुशासन निरीक्षण आयोग और चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने एक मत सर्वेक्षण किया। इस मत सर्वेक्षण के परिणाम के मुताबिक, चीन में 97.4 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सीपीसी का अपनी पार्टी को सख्ती से संचालित करना अत्यधिक प्रभावी है, जिसमें वर्ष 2012 की तुलना में 22.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। साथ ही 99 प्रतिशत लोगों के मुताबिक सीपीसी की केंद्रीय समिति द्वारा किये गये अनुशासन को मजबूत, अपनी पार्टी आचरण में सुधार और भ्रष्टाचार विरोधी कार्य सीपीसी की संपूर्ण आत्म-क्रांतिकारी भावना का प्रतीक है।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम