चीनी शैली का आधुनिकीकरण सभी लोगों की समान समृद्धि का आधुनिकीकरण है

2022-10-17 10:47:59

सीपीसी की 20वीं कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी की 19वीं केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण सभी लोगों की समान समृद्धि का आधुनिकीकरण है, लोगों के विशाल बहुमत के मौलिक हितों को महसूस करना, बनाए रखना और विकसित करना, लोगों के सबसे तात्कालिक और व्यावहारिक हितों को दृढ़ता से समझना और समान समृद्धि को लगातार आगे बढ़ाना आवश्यक है।

शी चिनफिंग ने समान समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए विशिष्ट उपायों का प्रस्ताव पेश किया, जिसमें वितरण प्रणाली में सुधार, आय वितरण आदेश का मानकीकरण और धन संचय तंत्र को विनियमित करना; रोजगार प्राथमिकता रणनीति को लागू करना, रोजगार सार्वजनिक सेवा प्रणाली में सुधार; बहु-स्तरीय सामाजिक सुरक्षा प्रणाली में सुधार करना ; एक मल्टी-चैनल सुरक्षा आवास प्रणाली की स्थापना में तेजी लाना; एक स्वस्थ चीन के निर्माण को बढ़ावा देना, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करना, प्रमुख महामारी की रोकथाम और उपचार प्रणाली को मजबूत करना और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता निर्माण, और प्रमुख संक्रामक रोगों के प्रसार को प्रभावी ढंग से रोकना आदि शामिल हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम