चीन उच्च स्तर के खुलेपन का पालन करता रहेगा

2022-10-17 10:55:04

 

सीपीसी की 20वीं कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी की 19वीं केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चीन उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और उच्च स्तरीय खुलेपन का पालन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

   रिपोर्ट में कहा गया है कि अब से चीन एक आधुनिक समाजवादी देश के सर्वांगीण निर्माण की नई यात्रा की शुरुआत कर रहा है, उच्च गुणवत्ता वाला विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। चीन समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था सुधार की दिशा का पालन करेगा, संसाधन आवंटन में बाजार की निर्णायक भूमिका को पूरी तरह से पूरा करेगा और सरकार की भूमिका बेहतर ढंग से निभाएगा।

   शी चिनफिंग ने रिपोर्ट में कहा कि चीन खुलेपन की बुनियादी राज्य नीति का पालन करेगा, आपसी लाभ वाले समान जीत की रणनीति का दृढ़ता से पालन करेगा, चीन के नए विकास के साथ दुनिया के लिए नए अवसर प्रदान करना जारी रखेगा, एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देगा, जिससे विभिन्न देशों के लोगों को बेहतर लाभ मिल सके। चीन उच्च स्तर के खुलेपन का पालन करता रहेगा, चीन एक व्यापार महाशक्ति बनाने, बेल्ड एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और एक विविध और स्थिर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक पैटर्न और आर्थिक और व्यापार संबंधों को बनाए रखने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम