चीन सक्रिय रूप से कार्बन पीक और कार्बन न्यूट्रल को बढ़ावा देगा- शी चिनफिंग

2022-10-16 15:44:51


चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी 19वीं केंद्रीय समिति का प्रतिनिधित्व कर 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समक्ष रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चीन सक्रिय रूप से कार्बन पीक और कार्बन न्यूट्रल को बढ़ावा देगा, चीन ऊर्जा संसाधनों की बंदोबस्ती के आधार पर कार्बन पीकिंग कार्रवाई को योजनाबद्ध और चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा। ऊर्जा क्रांति को गहन रूप से आगे बढ़ाएगा, नई ऊर्जा प्रणाली की स्थापना में तेज़ी लाएगा और जलवायु परिवर्तन के वैश्विक शासन में सक्रिय रूप से भाग लेगा।

 (श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम