थाईवान मुद्दे को हल करना चीनी लोगों का अपना काम है- शी चिनफिंग

2022-10-16 15:35:09


चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी 19वीं केंद्रीय समिति का प्रतिनिधित्व कर 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समक्ष रिपोर्ट पेश करते हुए कहा थाईवान मुद्दे को हल करना चीनी लोगों का अपना काम है, और यह चीनी लोगों को तय करना है। हम पूरी ईमानदारी से शांतिपूर्ण एकीकरण की प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम प्रयास करते रहेंगे, लेकिन बल प्रयोग को त्यागने का वादा कभी नहीं करते। सभी आवश्यक उपाय करने का विकल्प बनाए रखेंगे, जिसका उद्देश्य बाहरी ताकतों और कुछ "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादियों और उनकी अलगाववादी गतिविधियों का मुकाबला करना है, और यह निश्चित रूप से व्यापक थाईवान देशबंधुओं के खिलाफ़ नहीं है।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन के एकीकरण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान वाला ऐतिहासिक रथ आगे बढ़ता रहेगा, देश के संपूर्ण एकीकरण को बखूबी अंजाम दिया जाना चाहिए और यह लक्ष्य जरूर साकार होगा।  

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम